फ्लैट की कीमत कम करेगा आवास विकास परिषद
यूपी में आवास विकास परिषद के फ्लैट 30% तक सस्ते होंगे
परिषद ने कीमतें कम करने की कवायद शुरू कर दी है
इसके लिए वित्त नियंत्रक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है
जिसने इसका प्रस्ताव तैयार कराया है
मार्च में बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी के लिए रखने की तैयारी है
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की हजारों संपत्तियां खाली पड़ी हैं
गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक फ्लैट खाली पड़े हैं
इनके खरीदार नहीं मिल रहे हैं
इसकी वजह से संपत्तियां खड़े-खड़े खंडहर हो रही हैं
कुछ योजनाओं में परिषद बिल्कुल भी फ्लैट नहीं बेच पा रहा है
परिषद ने करीब डेढ़ वर्ष पहले फ्लैटों की कीमतों में 10% तक की कमी की थी
अब लगभग 20% की और कमी करने की तैयारी है
इस तरह लगभग 30% कीमतें कम हो जाएंगी
आवास विकास के सबसे ज्यादा फ्लैट गाजियाबाद में ही खाली हैं
यहां चार हजार से ज्यादा फ्लैट खाली हैंजिनके ग्राहक नहीं मिल रहे हैं
*कहां कितनी संपत्तियां हैं खाली*
मेरठ जोन- 6600
लखनऊ/वाराणसी जोन -3200
कानपुर-500
आगरा- 200
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know