लखनऊ


यूपी में जल जीवन मिशन की योजनाओं को रफ्तार देगी सरकार

योगी सरकार जल जीवन मिशन की योजनाओं को रफ्तार देने के लिए 3000 से ज्यादा लोगों की तैनाती करेगी

 यह लोग नए बनने जा रहे निदेशालय में रखे जाएंगे

 इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों के 3130 के पदों पर नियुक्ति आउटसोर्स से होगी

359 पद तीन साल के अनुबंध से भरे जाएंगे

इसके अलावा 572 पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे

नवगठित नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति निदेशालय में मुख्यालय, मंडल व जिला स्तर पर प्रशासनिक अमले की तैनाती की जाएगी

 इस निदेशालय को बनाने की सैद्धांतिक अनुमति पिछले साल सितंबर में दी गई

  असल में जल निगम के पास पर्याप्त तकनीकी मानव संसाधन उपलब्ध नहीं है

 जल निगम ने जल मिशन की योजनाओं में तकनीकी काम राज्य सरकार से मिलने वाली सेंटेज की 12.5 % धनराशि के जरिए समय से करने में असमर्थता जताई

जबकि केंद्र सरकार ने जल मिशन की योजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है

 इस कारण नया निदेशालय बना कर नया प्रशासनिक तंत्र खड़ा कर इस काम को तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया गया है

 सेंटेज के रूप में खर्च बचाने के लिए नियमित नियुक्ति के बजाए संविदा व आउटसोर्स का सहारा लिया जाएगा

तकनीकी पदों में 30 प्रतिशत पद सेवा स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे

तकनीकी पदों में परियोजना प्रबंधक के 58 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने