*प्रेस विज्ञप्ति*

दिनांक- 03.02.2021

 *300 अदद नाजायज नशीली गोली व 01अदद नाजायज तमंचा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार* 

जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम मे दिनांक 02.02.2021 को निम्न कार्यवाही की गई -

✍🏻 *नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती पुलिस* द्वारा अभियुक्त आफताब उर्फ गुड्डू पुत्र इकबाल अहमद उर्फ राजू निवासी संतोषी माता मंदिर के सामने बलरामपुर थाना कोतवाली बलरामपुर जनपद बलरामपुर को गंजेड़ी गंज तिलकपुर शिवपुर बनकट मार्ग से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से दिनांक  02.02.2021 को कटरा चौराहे पर छीनी गई 01 अदद मोबाइल, *300 अदद नाजायज नशीली गोली* व अभियुक्त अंसार उर्फ रिंकू पुत्र इकबाल अहमद उर्फ राजू निवासी संतोषी माता मंदिर के सामने बलरामपुर थाना कोतवाली बलरामपुर जनपद बलरामपुर के कब्जे से *एक अदद नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस* बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती पर मुकदमा अपराध संख्या 08,09/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया।

✍🏻 *निरोधात्मक कार्यवाही* 
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया।

✍🏻 *वाहन चेकिंग-* 
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बैरियर/चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर 147 वाहनों को चेक किया गया तथा 02 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर रू0 3,500 शमन किया गया।

✍🏻 *पैदल गस्त*
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था व कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर जागरूक किया गया।

              *सोशल मीडिया सेल*
          *कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
                *जनपद श्रावस्ती*


श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने