30 दिन पूर्व 30 वर्षीय महिला के अपहरण का मामला आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई दर-दर की ठोकरें खा रहा बेचारा पति और बच्चे,,,,,

👉 एक फारवर्ड भी विचारों बच्चों की मां से मिला सकता है..

👉 18 एक 2021 को अनीशा के लापता होने की सूचना चौकी व नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी...

👉 अगर मेरी पत्नी के साथ कुछ भी घटना होती है तो पूरा पुलिस प्रशासन होगा जिम्मेदार..

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जिले के मर्दन नाका दरी मोहाल की रहने वाली अनीशा उम्र 30 वर्ष का लापता होने के मामले में 30 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई दरअसल मामला तरी मोहाल मर्दन नाका बांदा का है जहां 30 वर्षीय महिला अनीशा पत्नी अरविंद को 18 एक 2021 को मेडिकल कालेज दवा लेने को गई थी जिससे धर्मेंद्र और लुला बबेरू का रहने वाला अपने दोस्तों के साथ अनीशा का रास्ता से अपहरण कर लिया गया था जिसकी सूचना मर्दन नाका चौकी वा नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी जिसको लेकर महिला के परिजनों द्वारा तहरीर कोतवाली में दी गई थी जहां उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी को अपहरण किए 30 दिन हो गए लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है मुझे मेरी पत्नी के अपहरण किए 30 दिन हो गए हैं मुझे दिनों दिन अपनी पत्नी की जान से मारने की चिंता सता रही है क्योंकि आरोपी धर्मेंद्र उर्फ लुला मेरी पत्नी को जान से मार सकता है अगर मेरी पत्नी को कुछ हो गया तो पुलिस प्रशासन होगा जिम्मेदार परिजनों के साथ आए अरविंद जी ने बताया कि मेरी पत्नी को 30 हो गए लापता हुए पुलिस अधीक्षक महोदय से दो तीन बार अपनी व्यवस्था बता चुका हूं लेकिन आज तक आरोपी धर्मेंद्र और लुला के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई.
यदि मेरी पत्नी के साथ कुछ अनहोनी हो गई तो उसका जिम्मेदार पूरा पुलिस प्रशासन होगा...



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने