हिन्दीसंवाद के लिए शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
*राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत 2 दिवसीय कैसकेंडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना* के अंतर्गत एम.ओ. सी.एच. व आशा ए.एन.एम. हेतु आयुर्वेद एवं योग के माध्यम से जन स्वास्थ्य एवं संचारी-गैर संचारी रोगों के बचाव,उपचार,पुनर्वास व उपगमन में आयुष विद्याओं को उपयोगी संबंधी दो दिवसीय कैस केंडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद गोंडा में किया गया।
जिसमें देवी पाटन मंडल से आए विभिन्न डॉक्टरों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लिया जिसका निरीक्षण करने आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार पहुंचे उन्होंने निरीक्षण कर लोगों को योग आयुर्वेद को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दिलाया।
तत्पश्चात *योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी* द्वारा सीटिंग योग का प्रशिक्षण दिया गया उन्होंने बताया कि सीटिंग योग के अंतर्गत आप अपने स्थान पर बैठे-बैठे ही सूक्ष्म व्यायाम व् प्राणायाम का अभ्यास करके अपने आप को स्वस्थ एवं निरोगी बना सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में- डॉ ओम प्रकाश गुप्ता,डॉ जवाहरलाल रस्तोगी,डॉ औसाफ अहमद लारी, डॉ मुकीम अहमद,डॉ विभा कुमारी, डॉ उमेश सिंह,डॉ कौशलेंद्र कुमार सिंह,डॉ आलोक कुमार गुप्ता, डॉक्टर अजय वर्मा आदि कई डॉक्टर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know