*दो हजार कोरोना योद्धाओं को लगेगा टीका*


बहराइच। जिले में कोरोना योद्धाओं के टीकाकरण का कार्य गुरुवार से सात स्थानों पर संचालित होगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज महिला व पुरुष अस्पताल और पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चिन्हांकन किया गया है। 2350 कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण चार व पांच फरवरी को होगा। अभियान के द्वारा छूटे कोरोना योद्धाओं को भी टीका लगाया जाएगा। इसके लिए वैक्सीन की खेप संबंधित स्वास्थ्य केंद्र को भेजी जा चुकी है।
कोरोना से बचाव के लिए जिले में कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चार फरवरी से शुरू होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि चार व पांच फरवरी को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। जिसमें कुल 2350 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू होगा।


Bahraich se buro report ramkumar

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने