अंबेडकर नगर। नगर पालिका परिषद अकबरपुर की पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन फटने से शहर के 2 मोहल्लों में कल शाम से पानी का संकट पैदा हो गया है। मीरानपुर अकबरपुर रोड कानी हाउत् के पास पर फटी पाइप लाइन को दूसरे दिन बुधवार को भी दुरुस्त नहीं किया जा सका। इससे करीब 10 हजार आबादी को पानी के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते घरेलू काम प्रभावित हो रहे हैं और महिलाओं व बच्चों को भी परेशानी हो रही है। लोग आसपास के हैंडपंपों से पानी भरकर जरूरतें पूरी कर रहे हैं। पाइप लाइन जोड़ने का काम चल रहा है लेकिन जल्द इसके ठीक होने की उम्मीद नहीं है। वहीं, रसूलाबाद हौज पट्टी मीरानपुर में पाइप लाइन के फटने से करीब दस हजार आबादी को जलापूर्ति सुचारु रूप से नहीं मिल पा रही है।शहर के मोहल्ला तमसा मार्ग मीरानपुर में पाइप लाइन में लीकेज के चलते लोगों के घरों मेें पानी कम प्रेशर से पहुंच रहा है। इससे करीब दस हजार आबादी प्रभावित है। नगर पालिका की टीम ने अभी कुछ दिन पहले खोदाई कर लीकेज दुरुस्त करने का काम शुरू किया और सही भी कर दिया इसके चलते इस इलाके में करीब दस हजार की आबादी प्रभावित थी वहीं मीरानपुर अकबरपुर रोड कानी हौत के पास मंगलवार को सहायक पाइप लाइन फट गई खोदाई का काम शुरू हुआ लेकिन वहां ज्यादा पानी आने के चलते काम पूरा नहीं हो रहा है आसपास की जलापूर्ति प्रभावित है। इससे करीब 10 हजार आबादी को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका कर्मचारियों की ढिलाई के चलते पाइप लाइन जल्द दुरुस्त होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। ऐसे में अभी इन इलाकों में रहने वाले लोगों को एक-दो दिन और पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि विभागीय अफसर जल्द ही लाइन दुरुस्त कराने का दावा कर रहे हैं।
जलकल के जे ई ओपी राम बताया कि शहर के मीरानपुर का कानीहौत के पास पानी की पाइप लाइन 8 इंची की फट गई है। जल्द ही पाइपलाइन दुरुस्त करा दिया जाएगा। और पानी की सप्लाई चालू कर दिया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know