*4 फरवरी व 5 फरवरी को 2910 लाभार्थी को लगेगा कोविड-19 का टीका*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के सफल संचालन हेतु बैठक संपन्न*

*स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ रेवेन्यू व पुलिस कर्मचारियों को लगेगा कोविड-19 का टीका*

 *समस्त लाभार्थियों को टीकाकरण की पूर्व सूचना दिया जाना करे सुनिश्चित -  जिलाधिकारी*

 दिनांक 3 फरवरी 2021

 कोविड-19 टीकाकरण के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में 4 फरवरी को 1485 लाभार्थियों को व 5 फरवरी को 1433 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 4 फरवरी स्वास्थ्य कर्मियों व 5 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के समस्त  तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ टीकाकरण हेतु समन्वय स्थापित करने की संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त एमओआईसी को टीकाकरण के सफल संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है किसी भी लाभार्थी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।
 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त एसडीएम को पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के 5 फरवरी को टीकाकरण हेतु चिन्हित कर्मचारियों को अपने स्तर से सूचित किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा की कोविड-19 टीकाकरण हेतु शत प्रतिशत लाभार्थियों का टीका किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण  के सफल संचालन हेतु नियुक्त स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी, पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी व  प्रशासन के नोडल अधिकारियों को समस्त प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पल्स पोलियो अभियान व आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी बलरामपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, अपर जिलधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, डॉक्टर बी पी सिंह, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडे, डॉक्टर उपांत डोगरे, समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधीक्षक जिला अस्पताल, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यूनिसेफ जिला समन्वय शिखा श्रीवास्तव, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एमओआईसी, समस्त सीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 
आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने