देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा और लाल किले पर झंडा फहराने और हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साउथ वेस्टर रेंज ने पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में अचानक हिंसा की घटनाएं सामने आने लगीं थीं। दिल्ली की सड़कों पर उग्र किसानों ने जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। इसी बीच 26 जनवरी के दिन दोपहर करीब एक बजे यह खबर आई कि किसानों का समूह लाल किला पहुंच गया है और वहां की प्राचीर पर कब्जा कर धार्मिक झंडा फहरा रहा है। झंडा फहराने की इस घटना का जो मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को बनाया गया।इन हिंसक घटनाओं का विरोध करने वाले किसान नेताओं ने भी दीप सिद्धू पर हिंसा भड़काने और लाल किले पर झंडा फहराने का आरोप लगाया। इसके बाद से ही दीप सिद्धू फरार था जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। सिद्धू ने फेसबुक पर भी कहा था कि उसने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत निशान साहिब का झंडा लालकिले पर फहराया। आइए बताते हैं कि कौन हैं दीप सिद्धू, जिनको लेकर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को देनी पड़ी सफाई और एनआईए ने समन भेज तलब किया…
26 जनवरी की हिंसा मामले में एक लाख का इनामी दीप सिद्धू गिरफ्तार, जानिए उसके बारे में सब कुछ
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know