एडमिट कार्ड से भर्ती में शामिल हो सकेंगे अभ्यर्थी
मथुरा || मथुरा के आर्मी इगल गार्डन पर होने वाली भर्ती अब आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आनंद इंजीनियरिंग काॅलेज के मैदान पर आयोजित होगी।
भर्ती 15 फरवरी से आठ मार्च तक चलेगी। मथुरा के युवाओं को 26 फरवरी से दो मार्च तक मौका मिलेगा।
सेना भर्ती रैली में बिना मास्क हैंड सैनिटाइजर ग्लव्स और कोविड फ्री प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
कोरोना महामारी के चलते एक साल से मथुरा में सेना की भर्ती नहीं हुई थी।
कोरोना काल में भर्ती को स्थगित कर दिया गया था।
युवाओं की मांग थी कि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो।
स्थगित की गई भर्ती मथुरा के इगल गार्डन पर होनी थी जो अब आनंद इंजीनियरिंग काॅलेज के मैदान पर होगी।
भर्ती प्रक्रिया को लेकर कडे इंतजाम किये गये हैं। इसकी जानकारी आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के माध्यम से दी गई है।कब मिलेगा मथुरा के युवाओं को मौका
– 26 फरवरी, गोवर्धन, मथुरा
– 27 फरवरी, मांट, मथुरा
– 28 फरवरी, छाता, मथुरा
– एक मार्च, मथुरा, मथुरा
– दो मार्च, महावन, मथुरा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know