NCR News:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया है कि उनकी सरकार और पार्टी उन लापता किसानों का पता लगाएगी जो किसान आंदोलन और ट्रैक्टर रैली के दौरान गायब हुए हैं।केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि, बीते कुछ दिनों से हमें कई लोगों ने संपर्क किया है, बताया किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए किसान वापस घर नहीं लौटे। उनका पता नहीं चल पा रहा है। वह लोग मिसिंग है। मैं समझ सकता हूं कि जिन लोगों के घर के लोग वापस नहीं लौटे उनके ऊपर क्या बीत रही होगी।यह सभी सरकारों का दायित्व है कि जो लोग मिसिंग हैं, उन्हें ढूंढकर परिवारों को सूचित करके सुपुर्द किया जाए। वह आगे बोले बीते कुछ दिनों से किसान संगठन के लोगों ने सरकार को और मुझसे व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया है। कल किसान संगठन के लोग मुझसे मिलने भी आए थे।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसके बाद हमने दिल्ली के जिन-जिन जेलों में 26 जनवरी की घटना के बाद से किसान आंदोलन से संबंधित लोग जेल में बंद हैं, उनकी सूची तैयार कराई है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि हो सकता है कि वह लोग जेल में हों और घर पर संपर्क नहीं कर पाए हों। इसलिए हम किसान आंदोलन से संबंधित जो लोग भी जेल में हैं, उनकी सूची जारी कर रहे हैं। जिससे परिवार के लोगों को उनकी पूरी जानकारी मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know