भाकियू लोकशक्ति के 26 फरवरी को सुरीर पुलिस के खिलाफ होने बाले धरना प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए आज sho सुरीर महाराज सिंह भाटी ने भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुलदीप लवानिया जी के आबास पर पहुच कर मुझसे मुलाकात की और सुरीर पुलिस की कार्यशैली को लेकर खेद प्रकट किया और भविष्य में अपनी और समस्त थाना स्टाफ की कार्यशैली से क्षेत्र वासियो को कोई तकलीफ महसूस नही होने दी जाएगी इस बात का आश्वासन दिया और धरना प्रदर्शन न करने का आग्रह किया तब मेने निर्णय डॉ कुलदीप लवानिया जी और संगठन के सभी पधाधिकारियो और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के ऊपर छोड़ दिया इस अवसर पर मण्डल महामंत्री महावीर स्वामी जी ,प्रदेश महासचिव सतेन्द्र प्रताप राघव जी ,संजय रावत जी ,पवन चौधरी ,संतोष उपमन्यु जी ,उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से फोन पर बार्ता की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशानुसार 26 फरबरी को होने बाले धरने को स्थगित कर दिया गया है sho साहब ने कहा है कि थाना सुरीर से सम्बंधित किसी भी समस्या को लेकर क्षेत्रवासी सीधे मुझसे मिले हमने भी sho साहब को अवगत करा दिया है कि अगर आगे से थाना सुरीर पुलिस की कार्यशैली की शिकायत मिली तो हमने आपके आग्रह पर 26 फरवरी होने बाले धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया है।आवश्यकता पड़ने पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति प्रत्येक पीड़ित के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी।
मथुरा:सुरीर मे 26 फरवरी होने बाले धरने को स्थगित करने का निर्णय
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know