*ऑपरेशन मुस्कान : कुक्षी पुलिस ने अपहरण और लापता हुई 26 बालिकाओं को दो माह में खोज निकाला*

कुक्षी। मध्यप्रदेश पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत दो महीने में 29  बालिकाए लापता रही जिसमें 26 बालिकाओं को कुक्षी पुलिस  ने खोज निकाला है।
एसडीओपी ए व्ही सिंह के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत ने मध्य प्रदेश शासन के ऑपरेशन मुस्कान के तहत सक्रियता के साथ कार्य करते हुए कुक्षी थाना अंतर्गत गुम हुई बालिकाओं की खोजबीन कर बालिकाओं को उनके घर तक पहुंचाया थाना प्रभारी कमल गहलोत ने बताया कुक्षी थाना अंतर्गत  29 बालिकाएं लापता गुम होने पर कुक्षी पुलिस टीम द्वारा लगातार सक्रियता के साथ कार्य करते हुए 26 बालिकाओं को अपने घर पहुंचाने का कार्य किया गुम हुई बालिकाएं अन्य प्रदेशों से लाकर उन्हें घर पहुंचाया गया
*नारी सम्मान अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा जन जागृति अभियान के माध्यम से किए गए कार्य*
कुक्षी पुलिस द्वारा नारी सम्मान अभियान के अंतर्गत कुक्षी शहर में बालक बालिकाओं की रैलियां निकालकर, चौक चौराहों पर जनजागृति संदेशों के माध्यम से इस अभियान में सक्रियता के साथ कार्य किया गया

*महिला संबंधी अपराधों पर तत्परता के साथ की जा रही है कार्रवाई*

कुक्षी पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर तत्परता के साथ कार्यवाही की जा रही है महिला संबंधित अपराधियों पर कुक्षी पुलिस द्वारा तत्परता के साथ अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है
*धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के कुक्षी थाना भ्रमण के दौरान की गई थी पुलिस की प्रशंसा*

*गत दिनों धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह कुक्षी थाने के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पुलिस की की गई थी प्रशंसा*
गत दिनों धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह कुक्षी थाना निरीक्षण पर आए उनके द्वारा धार जिले में ऑपरेशन मुस्कान को लेकर पुलिस टीम की प्रशंसा भी की गई थी ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत धार जिला अव्वल रहा है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने