NCR News:साउथ डिस्ट्रिक पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप हैै कि महिला ने रुपए कमाने के लिए अपने नाबालिग बेटे को नशे के धंधे में उतार दिया। आरोपी महिला की पहचान खिड़की एक्सटेंशन निवासी प्रिया शाह (36) के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने बेटे को नशे के धंधे में इसलिए उतारा क्योंकि उसे पता था कि नाबालिगों द्वारा किए जाने वाले अपराध में कानून थोड़ा नरम है।DCP अतुल कुमार ठाकुर ने बताया 18 फरवरी को पंचशील एन्क्लेव, खिड़की एक्सटेंशन इलाके में छापेमारी कर 14 साल के नाबालिग को पकड़ा गया था। उसके पास से 26 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया था कि वह काफी वक्त से हेरोइन बेचने के धंधे में शामिल है। इस मामले में पुलिस ने मालविय नगर थाने में NDPS एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई की थी।पकड़े गए नाबालिग से उसकी मां के बारे में पता चला कि वही मुख्य आरोपी है। पुलिस उस तक पहुंचती, इससे पहले वह अंडरग्राउंड हो गई। आरोपी महिला के बारे में जानकारी जुटा उसे एक सूचना के आधार पर इलाके से ही पकड़ा गया। उसने बताया वह बेटे का इस्तेमाल ड्रग सप्लाई करने में करती थी।

आरोपी महिला का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर मालवीय नगर थाने में किडनैपिंग का एक केस साल 2011 में दर्ज हुआ था, जिसमें वह दोषी भी साबित हो चुकी है। महिला पर मानव तस्करी का एक मामला रांची झारंखड में साल 2019 में दर्ज हुआ था। वह इस केस में वांटेड थी। आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बारे में संबंधित थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने