*पुराने सरयू पुल पर आज से बंद रहेगा वाहनों का आवागमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव*
*अयोध्या*
पुराने सरयू पल की मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है,इसके मद्दनेजर रविवार से यहां से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा,वर्षों से इस पुल ने अयोध्या को गोंडा, बस्ती सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों से जोड़े रखा है,करीब पांच दशक पुराने सरयू पुल की स्थित जर्जर हो गई थी,ऐसे में अयोध्या को नए सिरे से विकसित करने की कवायद के क्रम में ही सरयू पुल की भी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
फोरलेन बनने से पहले पूर्वांचल को अयोध्या से जोड़ने का यही सेतु प्रमुख माध्यम था, देखरेख के अभाव में वर्षों से इस पुल की स्थिति जर्जर हो रही थी,मरम्मत के अभाव में पुल कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था,अब इस जर्जर पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है,नयाघाट से कटरा जाने वाले सरयू पर बने पुराने पुल के मरम्मत कार्य के चलते इस पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, यह प्रतिबंध 25 फरवरी से 25 मार्च तक लागू रहेगा। सीओ अयोध्या व यातायात राजेश राय ने बताया कि नयाघाट से कटरा जाने वाले मार्ग पर सरयू नदी पर स्थित आरसीसी दीर्घ सेतु के रिहेबिलिटेशन का कार्य किया जा रहा।
उक्त कारणों से भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।-------*अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know