*बिधुत विभाग के महाशिविर में बकायादार उपभोक्ताओं से बसूले गये 24 लाख*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
*नगरीय क्षेत्र में कनेक्शन 150 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 25 नलकूपों के काटे*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)-बिधुत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं पर बकाया पड़ी धनराशि बसूलने के लिए गुरुवार को महाशिविर लगाया गया जिसमें 24 लाख रुपया जमा हुआ 150 कनेक्शन घरेलू काटे गये तथा  25 नलकूपों के कनेक्शन कनेक्शन काटे गये एसडीओ कार्यालय परिषर में लगाये गये महाशिविर में सबसे ज्यादा फोकस बकायादार उपभोक्ताओं पर ही रहा बिधुत विभाग द्वारा बनाई गई पांच टीमो ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में घूमकर बकायादारों से सम्पर्क किया जिससे उन्हें 24 लाख रुपये की बसूली हुआ 3 लाख रुपये ग्रामीण क्षेत्र से एवं 21 लाख रुपये नगरीय क्षेत्र से बसूली गये एसडीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता मोहित सोनी गौरव कुमार प्रभु दयाल अमित साहू की टीमो  बसूली की अवर अभियंता ने बताया कि इस दौरान जिन बकायादारों ने पैसे जमा नही किये उनके कनेक्शन काटे गये है डेढ़ सौ कनेक्शन घरेलू उपभोक्ताओं के 25 कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र में स्थित किसानों के नलकूपों के है।इस दौरान रिंकू कुशवाहा गब्बर कुशवाहा दीपक बाबा मनीष कुमार अनूप गुर्जर प्रदीप झा राजकुमार कुशवाहा हरि सिंह राम बिहारी आदि 




जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने