*जनपद श्रावस्ती।* 

*सराहनीय कार्य महिला पीआरवी 2495* 

महिला पीआरवी 2495 अपने रूट प्वाइंट पर भ्रमणशील थी, कि  इण्डियन/इलाहाबाद बैंक खरगौरा के पास एक व्यक्ति व एक औरत रो रहे हैं। पीआरवी पर मौजूद महिला कर्मी द्वारा नजदीक जाकर महिला व पुरुष से *रोने का कारण पूछा तो-* उनके द्वारा बताया गया कि खरगौरा स्थित जनसेवा केंद्र पर रूपये निकालने गये थे, तो जनसेवा केंद्र वाले ने मेरी माँ के हस्ताक्षर करा लिये और रूपये नहीं निकल पा रहे हैं यह कहकर वापस कर दिया कि बैंक से जाकर निकलवा लो। जिसपर हम जब बैंक गये तो बैंक वालों ने बताया कि आपके खाते में से तो 2000 रूपये निकल चुके हैं। जिस पर हम फिर जनसेवा केंद्र पर गये तो ताला लगा पाया आदि घटना की जानकारी दी।
पूरी घटना सुनने के बाद पीआरवी कर्मियों द्वारा जनसेवा केंद्र के बाहर लिखे नम्बर पर सम्पर्क किया गया और उसे रूपये वापस करने को कहा गया तथा यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने पर दण्ड आदि के बारे में समझाया गया।
पीआरवी कर्मियों द्वारा रूपये लेने वाले व्यक्ति को भंगहा मोड़ जाकर जनसेवा केंद्र पर लाकर पीड़ित को उसके रूपये वापस कराये गये।
साथ ही उस जनसेवा केंद्र के संचालक को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की हिदायत दी गई।

*पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारियों का विवरण-* 
1- का0 सर्वजीत
2-म0 आ0 अंजली सोनी
3-  म0 आ0 अंजना दुबे 
4- हो0 गा0 चा0 मदन मिश्रा

           सोशल मीडिया सेल 
       कार्यालय पुलिस अधीक्षक
             जनपद श्रावस्ती


श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने