गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 19 फरवरी 2021। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 241 पेयजल परियोजनाओं के लिए गांवों का चयन तेजी से किया जाए। बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में उन्होंने पेयजल परियोजनाओं को लेकर विस्तार से समीक्षा की। कहा कि इस योजना का विधिवत लाभ शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित कराना है।
डीएम सैमुअल पॉल एन ने अधिकारियों से कहा कि हर घर जल कार्यक्रम के तहत परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा। गांव का चयन विकासखंड क्षेत्रवार अनुसूचित जाति जनजाति बहुल गांव के वरीयता क्रम में किया जाना बेहतर रहेगा। ऐसे में जिले के सभी नौ विकासखंडों में प्राथमिकता के आधार पर इस काम को किया जाना है।
लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में 26 परियोजनाएं संचालित होंगी। अधिशाषी अभियंता जलनिगम ने बताया कि पूर्व में संचालित 19 परियोजनाओं से जुड़ी ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व गांव को आच्छादित किया गया है।
डीएम ने सभी संबंधित को निर्देश दिया कि परियोजना के तहत सभी कार्य पारदर्शी ढंग से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाएं। इस मौके पर सीडीओ घनश्याम मीणा, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार व डीडीओ वीरेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने