गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 14 फरवरी 2021। जिले की 241 ग्राम पंचायतों की करीब पांच लाख आबादी के लिए खुशखबरी है। जल जीवन योजना के तहत इन ग्राम पंचायतों में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जल्द ही पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी। गांवों में ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछायी जाएगी। शासन के निर्देश पर जिले में इस योजना को अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल निगम विभाग ने इसके लिए डीपीआर बनाकर शासन को सौंप दी है। इसे जल्द ही हरी झंडी मिलने के आसार हैं।केंद्र व प्रदेश सरकार आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर गंभीर है। शासन की तमाम योजनाओं में से नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना भी सबसे अहम है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार की जल जीवन योजना के तहत जल्द ही जिले की 241 ग्राम पंचायतों को आच्छादित करने की पहल शुरू हो गयी है। इन ग्राम पंचायतों के चयन में विशेष एहतियात भी बरती गई है। शासन के निर्देश पर जिले के सभी नौ ब्लॉकों से 241 ग्राम पंचायतें चिह्नित की गई हैं। इन ग्राम पंचायतों में ओवरहेड टैंक निर्माण के साथ ही ट्यूबवेल व घर-घर पेयजल सप्लाई पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछायी जाएगी।इससे पहले भी जिले की 18 ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत पेयजल सप्लाई का कार्य चल रहा है। शासन का मानना है कि दूषित पानी पीने से नागरिकों में कई तरह की बीमारियां होती हैं। ऐसे में यदि घर-घर शुद्ध पानी पहुंचेगा तो बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। जिले का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहेगा। शासन के निर्देश पर नलकूप विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस योजना में आने वाले खर्च को लेकर डीपीआर भी शासन को भेज दी गई है। कार्यदायी संस्था वेलस्पन कंपनी मुंबई को भी चिह्नित किया जा चुका है। शासन से जल्द ही अनुमति मिलने के बाद यह काम जिले में शुरू हो जाएगा। इससे लगभग पांच लाख आबादी को शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद है।गांवों के चयन में दिया गया विशेष ध्यान जल जीवन योजना के तहत ग्राम पंचायतों के चयन में विशेष ध्यान दिया गया है। जिन ग्राम पंचायतों में दलित बाहुल्य आबादी है, उन्हें प्राथमिकता दी गई है। प्रत्येक विकास खंड की 26-26 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। साथ ही सांसद आदर्श गांव अलनपुर के अलावा पांच ऐसी ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया गया है, जहां पर जापानीज इंसेफ्लाइटिस (जेई) एवं स्व प्रतिरक्षित रोग (एई) के मरीजों की संख्या अधिक है। इसके अलावा एक ग्राम पंचायत ऐसी है, जहां का पानी सबसे अधिक दूषित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग व जल निगम की टीम ने मिलकर इस संयुक्त डाटा को तैयार किया है, जिससे बीते दिनों शासन को भेजा गया था।
मंडल कार्यालय करेगा मॉनिटरिंग
शासन के निर्देश पर जिले में शुरू होने वाली जल जीवन योजना की मॉनिटरिंग मंडल कार्यालय अयोध्या करेगा। अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई पीके तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत अंबेडकरनगर जनपद की 241 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्य की निगरानी मंडल कार्यालय से की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक रूपरेखा भी तय कर ली गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know