मिर्जापुर। जिला महिला अस्पताल में रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और सीएमओ डा. पीडी गुप्ता ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि सभी लोग अपने बच्चे को पोलियो ड्रॉप अवश्य पिलाएं। देश से पोलियों को मिटाना है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलिया की दवा जरूर पिलाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. निलेश श्रीवास्तव के मुताबिक जिले में साढ़े तीन लाख बच्चों को पोलिया पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। रविवार को दो लाख 24 हजार 466 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। सोमवार से घर-घर जाकर टीमें पोलियो की खुराक पिलाएंगी। 732 टीम घर-घर खुराक पिलाने की टीम व 47 मोबाइल टीम को लगाया गया है। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ, वीके तिवारी, चिकित्सालय अधीक्षक डा. संजय पाण्डेय, महिला अस्पताल की डा. मंजू लता, यूनिसेफ से गणेश पांडेय, चंद शेखर मिश्रा, विक्की पाण्डेय, उमेश गुप्ता, राजेश भारतीय, प्रीतम केसरवानी आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने