*कुक्षी।* जैसे हीरे की पहचान जोहरी ही अच्छे से कर सकता है वैसे ही हुनर व प्रतिभा की खोज भी विषय में पारंगत गुरु ही कर सकता है व हमारे कला मार्ग को सरल बना सकते हैं।
हमारे कला मार्ग को सरल बनाने के लिए डांस के महागुरु श्री अक्षय पाल श्री फिरोज मोहम्मद व श्री वैभव घुगे मुंबई से दिनांक 23,24,25 फरवरी 2021 को कुक्षी नगर में आ रहे हैं।
इस आयोजन में कुक्षी व आसपास के गांव से आए हुए बच्चों की प्रतिभा को तराशने व उनके हुनर खोजने के लिए 2 घंटे प्रतिदिन वर्कशॉप लेंगे और 1 घंटे बच्चों के साथ फोटो व बताएंगे कि टीवी रियलिटी शो तक कैसे पहुंचा जा सकता है।
माता-पिता से आग्रह है कि वह अपने बच्चों को इस में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि बच्चों के हुनर को प्लेटफार्म मिल सके इस कार्यशाला का आयोजन एस .वी. रॉकर्स डांस एकेडमी के द्वारा किया जा रहा है, जिसके संचालक श्री सुमित वर्मा ने उक्त जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know