औरैया // जिले की खस्ताहाल सड़कों के दुरुस्त होने की राह खुलती दिख रही है लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय व निर्माण खंड ने करीब 21 करोड़ रुपये की लागत से 65 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है अधिकारियों का कहना है कि माह के अंत तक प्रस्ताव स्वीकृत होने की संभावना है जल्द ही सड़कें चमकती नजर आएंगी लोकनिर्माण विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में आठ साल और शहरी क्षेत्रों में पांच साल में सड़कों का निर्माण कराने की व्यवस्था है शासन ने ऐसी सड़कों के प्रस्ताव मांगे थे, जो इस समयावधि में जर्जर और खस्ताहाल हो चुकी हैं लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड से बाबरपुर से याकूबपुर वाया फफूंद मार्ग, गेल से पाता क्रेकर परियोजना, औरैया-दिबियापुर मार्ग से भरसेन रजबहा कखावतू सहित करीब छह करोड़ रुपये की 15 जर्जर सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं वहीं लोक निर्माण विभाग दिबियापुर खंड से 15 करोड़ रुपये से 50 सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार जाटव ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रस्ताव भेजे गए हैं। माह के अंत तक इनके स्वीकृत होने की संभावना है स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की कार्रवाई पूरी कर काम शुरू करा दिया जाएगा निर्माण खंड दिबियापुर में ब्लॉक सहार, बिधूना, एरवाकटरा आदि क्षेत्रों की अधिकांश सड़कें जर्जर और खस्ताहाल हैं यहाँ से गुजरना दूभर है इनके दुरुस्त होने से क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know