गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकर नगर। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी गम्भीर होती दिख रही है। बीते दो माह में जिला अस्पताल में हड्डी,शल्य,महिला व नेत्र रोग विभाग में कुछ और चिकित्सको की तैनाती की गई है। इसी के तहत नेत्र रोग विभाग में भी एक और चिकित्सक की तैनाती की गई है। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में पहली बार महिला चिकित्सक की तैनाती की गई है। इससे महिला नेत्र रोगियों को इलाज कराने में काफी सहूलियत मिलेगी। नेत्र की खतरनाक बीमारी मानी जाने वाली ग्लूकोमा की विशेषज्ञ डॉ सरिता गुप्ता फेको सर्जन भी हैं। इंदिरा गांधी नेत्र संस्थान अमेठी में सीनियर नेत्र कंसल्टेंट के रूप में वह साढ़े सात साल सेवा दे चुकी हैं। वह अब तक 21 हजार नेत्र की शल्य क्रिया कर चुकी हैं।ग्लूकोमा के इलाज के लिए अब तक लखनऊ व अन्य बड़े शहरों की तरफ रुख करने वाले मरीजों को अब यह सुविधा जिले में ही प्राप्त हो सकेगी। कानपुर मेडिकल कालेज से एमबीबीएस डॉ सरिता गुप्ता ने मेरठ से नेत्र रोग में एमएस किया है। वह गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।उन्होंने बताया कि नेत्र रोग के मरीज जिला अस्पताल के कक्ष संख्या 32 में उनसे संपर्क कर अपना इलाज करा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know