प्रेस विज्ञप्ति - थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
 21 किलो 30 ग्राम नाजायज चरस से साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तारी का दिनांक व समय . 20.02.2021 समय- 20.35 बजे थाना दरगाह शरीफ मु0 अ0सं0-073 / 2021 धारा .... 8/20 एन डी पी एस एक्ट अभियुक्त का नाम व पता- लाल बाबू पुत्र राम अज्ञान सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मलुवा भकुरहा थाना मेटरा जनपद बहराइच बरामदगी का विवरण ( 1 ) 21 किलो 30 ग्राम नाजायज नेपाली सूखी चरस ( 2 ) एक अदद मो सा 0 सुजकी जिकसर वाहन संख्या यूपी  40 यू 8963 ( 3 ) एक अदद मोबाइल ( 4 ) नेपाली 60 रुपया मात्र ( 5 ) भारतीय 60 रुपया मात्र ( 6 ) आधार कार्ड बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत- करीब 6 करोड 31 लाख विवरण - थाना स्थानीय को कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रुपईडीहा के रास्ते से भारी मात्रा मे नेपाली चरस की तस्करी हो रही है इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराते हुये मुखबिरो का जाल विछाया गया । इसी क्रम में कल दिनांक 20.02.2021 को अभि 0 लाल बाबू पुत्र राम अज्ञान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मलुवा भकूरहा थाना मटेरा जिला बहराइच को मोहम्मदा नाला रेलवे क्रसिंग पुल आसाम रोड के पास से उपरोक्त सामान के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली टीम का नामः 1. प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच । 2. व.उ.नि.श्री फिरोज अहमद 3. उ.नि. श्री रनवीर सिंह 4. हे का . विजय नारायण तिवारी 5. हे का . रोबिन सिंह 6. का . विनोद कुमार 7.का. उत्तम कुमार 8.का. जितेन्द्र कुमार 9.का. अर्जुन यादव 10.का. नितिन अवस्थी सर्विलास सेल बहराइच ।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने