21 फरवरी, 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर विद्यालयों में मातृ भाषा में कविता पाठ का आयोजन

लखनऊः दिनांक 17 फरवरी 2021

21 फरवरी, 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस/सप्ताह मनाये जाने के अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कराने के साथ-साथ स्थानीय शिक्षाविद/सम्भ्रान्त नागरिक, स्थानीय खिलाड़ी, समाज सेवी को विद्यालय में आमंत्रित कर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाये।

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा सुश्री रेणुका कुमार ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश आज जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार 21 फरवरी को मातृभाषा में कविता पाठ, 22 फरवरी को प्रार्थना सभा में संविधान की आठवीं अनुसूची में दी गई 22 भाषाओं की जानकारी दिये जाने, 23 फरवरी को उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा आवश्यक पर मातृभाषा में भाषण प्रतियोगिता एवं प्रथम विजेता को पुरस्कार दिये जाने, 24 फरवरी को हमारी भाषा हमारी संस्कृति पर लेख प्रतियोगिता, 25 फरवरी को कम से कम तीन भाषाओं में पढ़ने एवं लिखने की प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए कम से कम दो विजेताओं को पुरस्कार दिये जाने, 26 फरवरी को चित्रकला प्रतियोगिता तथा 27 फरवरी को भाषा पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने