चित्रकूट ब्यूरो बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री ( दर्जा प्राप्त ) राजा बुंदेला 20 से फरवरी तक बुंदेलखंड के 7 जिलों में पानी , जवानी , किसानी संवाद यात्रा के चरण का दौरा करेंगे । इस दौरान वह जनसमस्याओं को सुनेंगे साथ ही सरका द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे । बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि राजा बुंदेला के दौरे की शुरुआत 20 फरवरी को ललितपुर से होगी । इसके बाद झांसी , जालौन , राठ - हमीरपुर , महोबा , बांदा होते हुए 26 और 27 फरवरी को चित्रकूट में रहेंगे जिले में वह विनायकपुर स्थित वृद्धाआश्रम , निर्माणाधीन पाही राजकीय महाविद्या मंदाकिनी नदी सफाई , एक गौशाला , अस्पताल आदि का औचक निरीक्षण करेंगे इसके अलावा जिले के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठ करेंगे । भैरमपुर - देवीपुर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित होंगे साथ किसानों के साथ चौपाल लगाएंगे । अजीत सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड दौरे में प्राप्त जनसमस्यायों को राजा बुंदेला सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे । मंत्रियों की समस्याएं उन्हें प्रेषित की जाएंगी । व्यापारियों , विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि अलावा छात्रों से भी राजा बुंदेला संवाद करेंगे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने