लखनऊ ||


2022 के विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के बजट में एक्सप्रेस वे को रफ्तार देगी योगी सरकार

2021-22 के बजट में यूपी में बन रहे एक्सप्रेसवे के लिये बड़ी धनराशि की होगी ब्यवस्था


यूपी में बन रहे पांच एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के काम को बजट के जरिए और रफ्तार देगी योगी सरकार

योगी सरकार अपने चौथे बजट में इनके लिए हजारों करोड़ रुपये का करेगी इंतजाम

राज्य के औद्योगिक विकास, रोजगार व आर्थिक विकास के लिये महत्वपूर्ण हैं यह परियोजनाएं

 इसीलिए इन्हें प्राथमिकता पर रखते हुए काम कराया जा रहा है

 इस साल के पहले छह महीने में जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे, वहीं मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण भी शुरू होना है

यूपी देश का पहला ऐसा राज्य है जहां एक साथ इतने एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है या शुरू होने वाला है

 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे , बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है

इसके साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आगे गाजीपुर से बलिया तक एक्सप्रेसवे की नई परियोजना भी जल्द शुरू होगी। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार ने एक्सप्रेसवे व डिफेंस कारीडोर के लिए लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया था। इसी कारण एक्सप्रेसवे का काम कोरोना काल के बावजूद तेजी से आगे चलता रहा।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण इस साल भी चलना है

ऐसे में इसके लिए बजट में बड़ी रकम की दरकार है

 जरूरत पड़ने पर बजट के बाद अगस्त सितंबर में अनुपूरक बजट लाकर रकम का इंतजाम होगा

 *गंगा एक्सप्रेसवे --* 

इस एक्सप्रेसवे के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 लगभग 1855 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये का बंदोबस्त होगा

 यह रकम एक्सप्रेसवे के लिए जमीन खरीदने में खर्च होगी

 यूपीडा 2900 करोड़ रुपये हुडको से कर्ज भी लेगा

  जमीन खरीदने में करीब 10 हजार करोड़ रुपये चाहिए

 सरकार ने 90 प्रतिशत जमीन जून तक खरीदने का लक्ष्य रखा है



 *फिल्म सिटी व जेवर एयरपोर्ट* 

योगी सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना फिल्म सिटी के शुरुआती काम के लिए बजटीय प्रबंधन होगा

 इस परियोजना के लिए डीपीआर इसी महीने आने वाली है

 इसके बाद इस पर डवलपर चयन कर आगे काम शुरू होना है

 जेवर एयरपोर्ट का निर्माण काम भी इसी साल आरंभ होगा

 डिफेंस कारीडोर में जमीन खरीदने के लिए भी जरूरी रकम का इंतजाम बजट में किया जाएगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने