योगी सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए अपना बजटसोमवार को पेश कर दिया। धर्म और आध्यात्म से जुड़े स्थलों को सजाने-संवारने की सीएम योगी की मंशा बजट में साफ दिखाई दी। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए अयोध्या, वाराणसी, नैमिषारण्य, चित्रकूट और विंध्याचल में मूलभूत पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी पर खास ज़ोर दिया गया है।

प्रदेश में एयर, राजमार्ग कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस किया गया है। प्रदेश की समृद्ध प्राचीन विरासत को वैश्विक पटल पर पहुंचाने के उद्देश्य से जनजातीय संग्रहालय व महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की याद में वीथिका संग्रहालय बनाने का ऐलान किया गया है। चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर विशेष बजट प्रावधान के साथ ही प्रदेश के प्रतिभावान साहित्यकारों, कलाकारों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने