*प्रेस विज्ञप्ति*
दि0-20 फरवरी 2021
*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह का पुलिस लाइन सभागार कक्ष में हुआ आयोजन।*
आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
यह जागरूकता अभियान 21 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुआ था जिसमें परिवहन विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग व अन्य विभागों द्वारा पूरे माह स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर नुक्कड़ सभाएं, कार्यशाला, प्रतियोगिताओं का आयोजन कर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया गया।
आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को यातायात जागरूकता शपथ दिलाई गई तथा अपने संबोधन में सभी को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करने आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी श्री रणवीर सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसला प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, प्रभारी यातायात उप निरीक्षक अनिल कुमार दीक्षित सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस अधीक्षक
जनपद श्रावस्ती
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know