वर्ष-2021 की बोर्ड परीक्षा हेतु निर्धारित 8497 परीक्षा केंद्रों में से 600 राजकीय, 3596 राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

गत वर्ष के सापेक्ष राजकीय विद्यालयों में 149 तथा राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 196 परीक्षा केंद्रों की वृद्धि हुई

लखनऊ: 01 फरवरी, 2021
      उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी ने बताया कि वर्ष-2021 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु पंजीकृत हुए कुल 56,03,813 परीक्षार्थियों हेतु कुल 8497 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जो गत वर्ष-2020 के सापेक्ष 714 परीक्षा केंद्र (9.17 प्रतिशत) अधिक बने हैं। कोरोना बीमारी से बचाव हेतु निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के मध्य आवश्यक दूरी बनाए रखने की अनिवार्यता के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है।

     वर्ष- 2021 की बोर्ड परीक्षा हेतु कुल 8497 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित 8497 परीक्षा केंद्रों में से 600 राजकीय, 3596 राजकीय सहायता प्राप्त तथा 4301 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार गत वर्ष के सापेक्ष राजकीय विद्यालय बने परीक्षा केंद्र में 149 तथा राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 196 केंद्रों की वृद्धि हुई है।  वर्ष-2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पंजीकृत हुए 56,10,819 परीक्षार्थियों हेतु 7783 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें से 451 राजकीय तथा 3400 राजकीय सहायता प्राप्त था 3932 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने