सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस) में 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए एडमिशन के फार्म एक मार्च तक आ जाएंगे। इसके बाद आवेदन की प्रकिया अप्रैल तक चल सकती है। वहीं जून माह में एंट्रेंस परीक्षा भी करवा लिए जाएंगे। छठवीं, नौवीं और ग्याहरवीं कक्षा के बालकों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्कूल स्तर पर तैयारी जोरों से शुरू हो चुकी है। एक मार्च को एडमिशन का विज्ञापन आते ही फार्म भरा जाना शुरू हो जाएगा।

जो सत्र तीन -चार माह लेट से चल रहा था, उसे अब समय से पूरा किया जाएगा, जिससे नए सत्र पर कोई प्रभाव न पड़े। सीएचएस के वाइस चेयरमैन प्रो. संजय श्रीवास्तव के अनुसार आनलाइन के बाद 2020-21 सत्र की आफलाइन कक्षाएं भी जल्द ही शुरू हो जाएंगी। इसके बाद इनकी परीक्षाएं भी निर्धारित समय पूरी होंगी। महामारी के कारण बोर्ड की समस्त परीक्षा इस बार मई तक संपन्न हो जाएंगी, इसके बाद ही सीएचएस के एंट्रेस एग्जाम लिए जाएंगे। मालूम हो कि वर्तमान सत्र में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण प्रवेश परीक्षाएं रद कर दी गईं थी। परीक्षा की जगह लाटरी सिस्टम से प्रवेश प्रक्रिया के नियम तैयार किए गए थे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने