आलापुर अंबेडकरनगर/- नवसृजित नगर पंचायत *जहांगीरगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित शहरी गरीब आवास योजना के नाम पर गरीबों से हो रही वसूली| जहांगीरगंज के नगर पंचायत क्षेत्र घोषित होते ही गरीबों से अवैध धन वसूली इन दिनों जोरों पर है*| अलग-अलग गांव में गिरोह सक्रिय हैं जो *प्रति व्यक्ति 200 से 500 लेकर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लालच दिला कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं*| माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले गरीबों के लिए सस्ता एवं सुलभ आवास दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है| उसे भी इन सक्रिय गिरोहों ने वसूली का माध्यम बना लिया है। यहां तक कि कुछ भूत पूर्व प्रधान जी भी वसूली के माध्यम से अपनी जेब भरने में नहीं चूक रहे हैं। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो कुछ भूत पूर्व प्रधान कहते हैं की अभी मेरा चार्ज बना हुआ है और जिसको चाहेंगे वही आवास पा सकता है और जिसको चाहेंगे वह आवास नहीं पा सकता है। *भूतपूर्व प्रधान अपनी धौंस सुना कर अपनी जेब भर रहे हैं। और आला हाकीम खामोश बने हुए हैं*। अधिकारी भी एक जगह बैठकर पूरे गांव का सर्वे कर लेते हैं जिससे कुछ जिम्मेदारों को अपना उल्लू सीधा करने में आसानी हो रही है। यहां तक कि अपने सहपाठियों के द्वारा एक ही जगह फार्म इकट्ठा करवा रहे हैं। *फोटो कॉपी करवा कर और फार्म जमा भरने का भी 20 ₹20 अलग से लिया जा रहा है*। और फार्म भरने का प्रति व्यक्ति 200 से 500 तक लिया जा रहा है। *सूत्रों के मुताबिक ग्राम सभा गनपतपुर, जहांगीरगंज, नेवारी दुराजपुर,चंदनपुर, हेमराजपुर गोल्हीपुर ,मसेना गांव में आवास दिलाने के नाम पर  प्रधान मंत्री जी द्वारा संचालित शहरी गरीब आवास योजना के नाम पर धन उगाही का खेल चरम सीमा पर चल रहा है| कार्य कराने वाली संस्था के पदाधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि फार्म निशुल्क वितरित किया जा रहा है तथा जमा करने पर भी कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा| यह सेवा बिल्कुल फ्री है, यदि कोई आवास के नाम पर गरीबों से वसूली कर रहा है तो वह गलत कर रहा है।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने