औरैया // दिबियापुर और बेला क्रय केन्द्रों पर धान बेचने के लिए चक्कर काट रहे किसानों को धैर्य बुधवार को जवाब दे गया किसानों ने हंगामा कर आरोप लगाया कि 15 दिन से वह केन्द्र के बाहर खड़े हैं धान की खरीद बिचौलियों के माध्यम से की जा रही है आक्रोशित किसानों ने धान खरीद बन्द करा दी किसान रामप्रकाश राजपूत निवासी पूर्वा सकटू, मुलायम सिंह पूर्वा देवी, रोहित, इंद्रपाल, हरिनारायण, जगतपाल, रघुनंदन, सतराम समेत कई किसानों ने बताया कि वह 15 दिन से मंडी समिति में धान लेकर खड़े हैं लेकिन बिचौलियों के कारण उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है क्रय केन्द्रों पर तैनात प्रभारियों द्वारा यह कहकर लौटाया जा रहा है कि आपका धान 25 दिन बाद लिया जाएगा जब कि मौके पर एक या दो किसानों का ही धान खरीद दिखाई पड़ती है प्रभारियों द्वारा यह झूंठ बोला जा रहा कि प्रत्येक दिन 20 किसानों का धान खरीदा जा रहा है जब कि मौके पर सिर्फ गिने चुने किसान ही दिखते है ऐसे प्रभारियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाय जो मिल मालिकों से साठ गाँठ किए हुए है और कमिशन खाते है अगर प्रशासन नियमानुसार धान खरीद सुनिश्चित नहीं कराएगा तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know