धोखेबाजों ने खातेधारक को बनाया निशाना,
बैंक के खाते से उड़ाये 2 लाख 86 हजार रुपए
कालपी (जालौन)
कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक खाताधारक के खाते से जालसाजों ने अकाउंट नंबर पूछ कर दो लाख 86 हजार रुपए की रकम उड़ा ली।पीड़ित ने इस प्रकरण की रिपोर्ट कालपी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस इंस्पेक्टर मामले की जांच करने में जुट गये है।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोहरापुर निवासी सौरभ पुत्र अरविंद कुमार का इलाहाबाद बैंक टंरनन गंज शाखा कालपी में खाता चल रहा है। पीड़ित के आरोप के मुताबिक जालसाजो ने 23 फरवरी को सौरव से उसके खाते का नंबर पूछा। इसी दौरान जलसाजो ने खाते से दो लाख रुपये उड़ा लिए। जबकि 22फरवरी को जालसाजो ने फिर से खाते से 86 हजार ऊपर निकाल लिए। पीड़ित खाताधारक ने कोतवाली कालपी में धारा 420 आईपीसी तथा धारा 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की विवेचना कोतवाली कालपी के एडिशनल इस्पेक्टर एक क्राइम उमाकांत ओझा के द्वारा शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवेचना में जो भी तथ्य उजागर होंगे उसी के अनुरूप कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया गया है। कुछ भी हो बैंकों तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले दिनोंदिन सुर्ख़ियों में आ रहे हैं।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know