मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण की कार्यवाही भारत
सरकार की गाइडलाइन्स एवं क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए
टीकाकरण के आगामी चरण के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए किये गए प्रभावी उपायों
के परिणामस्वरूप इस महामारी को प्रदेश में नियंत्रित करने में सफलता मिली
नियंत्रण की इस दर को बनाए रखते हुए आने वाले समय में भी कोविड-19
से बचाव तथा उपचार के बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
संक्रमण की दर में उल्लेखनीय गिरावट के बावजूद अभी कोविड-19
समाप्त नहीं हुआ, इसके दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए
कोरोना से बचाव के सम्बन्ध मंे लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए
मेडिकल टेस्टिंग, सर्विलांस सिस्टम तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को सक्रियता से संचालित किया जाए
कोविड चिकित्सालयों में उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखें
प्रदेश सरकार जनता को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित
नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की कार्यवाही प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएं
मेडिकल कॉलेज विहीन 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज
की स्थापना के लिए पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश
लखनऊ: 09 फरवरी, 2021मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण की कार्यवाही भारत सरकार की गाइडलाइन्स एवं क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण अभियान की प्रत्येक कार्यवाही केन्द्र द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न की जाए। उन्होंने टीकाकरण के आगामी चरण के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक मे अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए किये गए प्रभावी उपायों के परिणामस्वरूप इस महामारी को प्रदेश में नियंत्रित करने में सफलता मिली। उन्होंने नियंत्रण की इस दर को बनाए रखते हुए आने वाले समय में भी कोविड-19 से बचाव तथा उपचार के बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि संक्रमण की दर में उल्लेखनीय गिरावट के बावजूद अभी कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है। इसके दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए। कोरोना से बचाव के सम्बन्ध मंे लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। मेडिकल टेस्टिंग, सर्विलांस सिस्टम तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को सक्रियता से संचालित किया जाए। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों में उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके दृष्टिगत नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की कार्यवाही प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज विहीन 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पूरी सक्रियता से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know