*अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण 18 फरवरी तक*




बहराइच 05 फरवरी। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि माह फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 05 से 18 फरवरी 2021 तक खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि अन्त्योदय योजना के कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 15 कि.ग्रा. गेहूॅ तथा 15 कि.ग्रा. चावल व 05 कि.ग्रा. मक्का का वितरण किया जायेगा। जबकि पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को (विकास खण्ड रिसिया, शिवपुर, विशेश्वरगंज तथा बलहा के पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को छोड़कर) प्रति यूनिट 5 किलोग्राम (02 कि.ग्रा. गेहूॅ तथा 02 कि.ग्रा. चावल व 01 कि.ग्रा. मक्का) का वितरण किया जाायेगा। जबकि विकास खण्ड रिसिया, शिवपुर, विशेश्वरगंज तथा बलहा के पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पूर्व की भांति 03 कि.ग्रा. गेहूॅ तथा 02 कि.ग्रा. चावल का वितरण किया जायेगा। डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि समस्त कार्डधारकों को 02 रूपये प्रति कि.ग्रा. की दर से गेहूॅ, 03 रूपये प्रति कि.ग्रा. की दर से चावल तथा 01 रूपये प्रति कि.ग्रा. की दर से मक्का का वितरण किया जायेगा।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने