★ कालपी और कदौरा उपखंड के मीटर रीडर्स ने कल दिनाँक 18 फ़रवरी को एकजुट होकर स्थानीय लाइनमैन के खराब कार्यशैली से नाराज होकर विरोध किया,सौंपा ज्ञापन

★ लाइनमैन कलीम और लाइनमैन अरुण कुमार के ऊपर लगाए आरोप

★ एसडीओ कदौरा क्षेत्र एवं कालपी क्षेत्र के सभी मीटर रीडर्स ने अधिशाषी अभियंता 'उमाशंकर राजपूत' को शिकायती पत्र देकर क्षेत्र के लाइनमैन के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि प्राइवेट लाइनमैन कलीम को कुछ दिन पहले हटा दिया गया था लेकिन पुनः उसको वापस  रख लिया गया ,बताया कि उक्त लाइनमैन की कार्यप्रणाली सदिंग्ध एवं बेहद निराशाजनक है ,अनेकों बार उसकी शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन उसके खिलाफ कार्यवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति ही हुई ,मीटर रीडर्स का ये भी आरोप है कि उपखंड के अधिकारी भी उसकी हर बात मानते हैं 

★ मीटर रीडर्स ने उक्त लाइनमैन पर बिजली चोरी और फर्जी मीटर के नाम पर रकम लेने के भी आरोप लगाये ,मीटर रीडर्स ने ये भी बताया कि कोई भी मीटर इसकी मर्जी के बिना काम नहीं करता तो ये हमारी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर देता है ,और हमारे अधिकारी हमसे बिना कारण पूछे ,बिना जांच के हम पर कार्यवाही कर देते हैं।

★ मीटर रीडर्स ने सौपें हुए ज्ञापन में अधिशाषी अभियंता से निवेदन करते हुए कहा कि लाइनमैनों को हटाया जाए तो ही हम कार्य करेगें अन्यथा की स्थिति में हम कार्य नहीं करेगें ।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने