*प्रेस विज्ञप्ति*
*-----------------------*
*संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में किया जाएगा रेल रोको आंदोलन -प्रदेश सचिव मोनू पवार*

आज बुधवार भारतीय किसान यूनियन अंबावता प्रदेश सचिव मोनू पवार ने कहा सभी सक्रिय किसान संगठन  *दिनांक 18 फरवरी* को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको अभियान में शामिल होते हुए सहारनपुर मुजफ्फरनगर मेरठ बागपत गाजियाबाद  बुलंदशहर अलीगढ़ सहारनपुर मुजफ्फरनगर मथुरा  इटावा  फिरोजाबाद हापुड समेत पूरे प्रदेश में  रेलों को दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक रोकने की रणनीति बनाई है।
*मेरठ में कैंट स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सभी किसान संगठन रेल रोको आंदोलन में शामिल होंगे।*

*भारतीय किसान यूनियन अंबावता के समस्त पदाधिकारी और सदस्य सरकार के विरुद्ध अपना आंदोलन को और तीव्र करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता व प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के आदेशानुसार*  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रेलों को रोककर सरकार पर दवाब बनाने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि सरकार एकदम निरंकुश हो चुकी है ।
अब तक 84 दिन  आंदोलन के बाद भी सरकार ने किसानों के हित में ना तो कोई फैसला किया है और ना ही किसानों की बात सुनने को राजी है ।
इस निरंकुश सरकार को बहुसंख्यक किसान अवश्य ही अपनी संगठित शक्ति का एहसास करा कर रहेंगे चाहे आंदोलन कितने भी दिन चलाना पड़े वर्तमान सरकार राष्ट्रहित में सही निर्णय लेने की क्षमता खो चुकी है और यह चंद पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन के रह गई है लेकिन लोकतांत्रिक देश में निरंकुशता सदैव नहीं चल पाएगी कभी ना कभी सरकार को अपनी गलती का एहसास तो होगा लेकिन तब तक भारत की बहुसंख्यक जनता सरकार के खिलाफ हो चुकी होगी जिस तरह किसानों ने अपना अमूल्य मत देकर वर्तमान सरकार को पूर्ण बहुमत दिलाया था यदि सरकार ने किसानों के हित में समुचित कदम नहीं उठाए तो उसी प्रकार जनता जनार्दन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
धरना अहिंसात्मक आंदोलन के रूप में तीनो कृषि कानून को वापस होने तक जारी रहेगा।
साथ में  जिलाध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर व अन्य संगठनों के पदाधिकारी रहे‌
*मोनू पवार घौरिया मेरठ*
*प्रदेश सचिव भाकियू अ*
*प्र जिलापंचायत सदस्य वार्ड 3*
9536959551

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने