*1836 कोरोना योद्धाओं को लगा टीका*


गोंडा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में गुरुवार को बचे हुए स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। पहले चरण के टीकाकरण के अंतिम दिन रेलवे सहित 12 अस्पतालों में कुल 1836 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। इसके लिए 18 सत्र आयोजित किये गए थे। टीकाकरण की निगरानी के लिए अधिकारियों ने अस्पतालों का जायजा लिया। वहीं टीकाकरण के प्रथम चरण में किसी कारणवश टीका न लगवा पाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 15 फरवरी को एक और अवसर दिया जाएगा।
टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार को होगी, जिसमें कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न माध्यमों से अपनी सेवा देने वाले फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के अधिकारियों ने इसका भी निरीक्षण किया। उधर अभियान के पहले चरण में जिले के 14148 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था।


गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने