वाराणसी से कैश लेकर मुंबई जा रहे तीन लोगों को मध्य प्रदेश की कुरई पुलिस ने रविवार शाम सिवनी-नागपुर नेशनल हाइवे से गिरफ्तार किया है। तीनों युवक इनोवा कार से करीब 1.74 करोड़ नकद लेकर मुंबई जा रहे थे। चेकपोस्ट पर जांच से बचने के लिए उन्होंने नोटों के बंडल को कार की बोनट में इंजन के पास छिपाया था। नोट जलने लगे तो मामले का खुलासा हो गया।
पकड़े गए सुनील वर्मा (35) कुसिया बाहरिया गांव जौनपुर, हरिओम यादव (38) रोशनपुरा गांव आजमगढ़ और ग्यास बाबू (42) चौधरी सराय गांव, बदायूं का रहने वाले है। वाराणसी से मुंबई जाते समय बम्हनी गांव के पास नोटो के कारण कार के बोनट में आग लग गई। तीनों ने जैसे ही नोटों के बंडल बाहर निकाले, 500-500 के अधजले नोट सड़क पर बिखर गए। नोटों को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो अधजले नोटों को मौके पर छोड़कर आरोपित कार से भागने लगे। सड़क पर कार से नोट हवा में उड़ते देख फैक्ट्री से लौट रहे मजदूर भी आश्चर्य में पड़ गए। मजदूरों ने कार की ओर दौड़ लगाई लेकिन कार आगे निकल गई। ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की और तीनों को कुरई के पास से गिरफ्तार कर लिया। कार से 1.74 करोड़ रुपये नकद मिले। कुरई टीआई मनोज गुप्ता ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि बनारस के एक व्यापारी के रुपये लेकर मुंबई जा रहे थे। वहां से सोना लेकर बनारस ले जाते।
पकड़े गए युवकों ने बताया कि कई सालों से मुंबई में ड्राइवरी करते हैं। सराफा व्यवसाय से जुड़े लोगों के कहने पर कैश यहां से वहां ले जाते थे। पुलिस इनके नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक डेढ़ लाख के नोट जले हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know