1,70,869 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए रुपये 2,250 प्रति केन्द्र की दर से
38 करोड 44 लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत
लखनऊ, दिनांकः 20 फरवरी, 2021
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में ई0सी0सी0ई0 अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले 03-06आयु वर्ग के बच्चों हेतु प्री-स्कूल किट क्रय करने हेतु 38,44,55000 (अड्तीस करोड चैवालीस लाख पचपन हजार मात्र) रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है। इस सम्बन्ध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार प्री-स्कूल किट क्रय हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान (के०-60/रा.40-के०रा०) (गैर-वेतन) मद के अन्तर्गत कुल 1,70,869 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए रुपये 2,250 प्रति केन्द्र की दर से कुल रुपये 38,44,55,000 (अड्तीस करोड़ चैवालीस लाख पचपन हजार रुपये) के अनुमानित व्यय की वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत किये जाने की स्वीकृति लागू शर्तो एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know