NCR News:देश में कोरोना के नए मामले फरवरी में फर्राटा भरते हुए दिख रहे हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 16,738 नए मामले सामने आए। रोज होने वाली मौतें भी 130 दर्ज की गई हैं। ये बीते एक महीने में सामने आए मामलों का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।इससे पहले 28 जनवरी को 18,912 केस सामने आए थे, जबकि 162 मौतें भी उसी दिन दर्ज हुई थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सात राज्यों (महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु) में हालात बिगड़ रहे हैं। देश के 89.5% मामले इन्हीं राज्यों में सामने रहे हैं। अब तक पांच राज्यों में ही कोरोना केस बढ़ रहे थे। वहीं देश में हो रही कुल मौतों में 84.62% हिस्सेदारी छह राज्यों की है।इनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने