मुख्यमंत्री ने बसन्त पंचमी 16 फरवरी, 2021 को महाराजा
सुहेलदेव की जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए

सभी जनपदों में शहीद स्थलों तथा शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं

महाराजा सुहेलदेव ने अपने शौर्य और पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाया

ऐसे देश भक्त की जयन्ती पर कार्यक्रमों का आयोजन लोगों को प्रेरित करेगा

कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश
 
लखनऊ: 10 फरवरी, 2021
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बसन्त पंचमी 16 फरवरी, 2021 को महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती पर सभी जनपदों में शहीद स्थलों तथा शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने अपने शौर्य और पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाया। राष्ट्र की एकता, अखण्डता और अस्मिता से वीर सुहेलदेव ने कभी समझौता नहीं किया। ऐसे देशभक्त की जयन्ती पर कार्यक्रमों का आयोजन लोगों को प्रेरित करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती पर सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों के सांयकाल सत्र में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति की धुनों को बजाया जाए। इन आयोजनों से विद्यार्थियों और युवाओं को विशेष रूप से जोड़ा जाए। देशप्रेम की कविताओं पर केन्द्रित कवि गोष्ठियां आयोजित की जाएं। युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने