यूपी के चन्दौली में क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये लगभग 1.5 करोड़ रुपए की अवैध नशीली फेंसिडिल सिरप बरामद की है। नशे की इस बड़ी खेप के साथ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। नशे के कारोबार में फेंसिडिल सिरप के अपने ग्राहक हैं और इसकी डिमांड उन जगहों में ज्यादा है जहां पर शराब पर पाबंदी है या गरीब तबके के लोग रहते हैं।
इस बड़ी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के हत्थे 17 हजार से ज्यादा फेंसेडिल की शीशियां हाथ लगीं हैं। इनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार ब्लैक मार्किट में यह तीन गुने रेट पर बिकती है। इसको देखते हुए बरामद सिरप की कीमत 1.5 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। दवाओं को बेहद शातिराना तरीके से एक ट्रक में लोड कर उसके ऊपर क्रॉकरी लाद दी गई थी। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो सारा मामला सामने आया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know