टीकमगढ़ जिले की पलेरा तहसील मैं स्वर्गीय श्री हरिशंकर चंसोरिया जी (शिक्षक) के सुपौत्र सत्यम चंसोरिया ने इसी बर्ष चार्टर्ड अकॉउंटेंट के परीक्षा पास कर अपने घर परिबार मोहल्ले ओर नगर का नाम रोशन किया सत्यम की प्रारंभिक शिक्षा कल्पना हायर सेकंडरी स्कूल पलेरा से की जिसमे 12 बी में सत्यम 93 % प्राप्त किये उसके बाद अर्जुन के जैसे बिना अपने लक्ष्य से भटके हुए CA को अपना लक्ष्य बनाया और निरंतर 15 से 18 घण्टे पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य को भेदा सत्यम ने इंदौर से कोचिंग को एक माध्यम बना कर कर यह मुकाम हासिल किया सत्यम दुआरा इस उपलब्धि का श्रेय अपने पापा श्री राजकुमार चंसोरिया जी और अपनी माँ श्री मति उमा देवी चंसोरिया एबं अपने परिवार को अपने गुरुजनों ओर अपने मित्रों को दिया सत्यम की इस उपलब्धि पर परिबार जनो ने सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया घर परिबार ओर मोहल्ले दोस्तो मैं खुसी की लहर सी चल पड़ी इस मौके पर दादी एबम चाचा श्री नरेंद्र चंसोरिया श्री मति रानी देवी चंसोरिया,श्री महेंद्र चंसोरिया श्री मति प्रबीना चंसोरिया भाई शिवम सचिन कान्हा रौनक बहिन माही चंसोरिया मौजूद रही मित्रो दुआरा सत्यम को बधाई दी जिसमे नितेन्द्र मिश्रा रितिक नामदेव शिवम राय आदर्श गुप्ता जीतू सोनी विक्की वर्मा किस्सू भरत मानसिंग नीरज कल्लू कजरे बिट्टू इत्यादि लोग मौजूद रहे
पलेरा, सी. ए.की परीक्षा पास कर स्व. दादा जी की इच्छा की पोते ने दो वर्ष में 15से20 घण्टे की कड़ी मेहनत
ब्यूरो चीफ टीकमगढ़ दिनेश रैकवार
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know