वैष्णव बैठक के प्रारंभ होने से 2 दिन पूर्व ही मेला स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा / और जनपद की विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का है CM का कार्यक्रम ।
16 फरवरी से लेकर 25 मार्च (40 दिन)तक चलेगी कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक । करीब 20 हजार साधु-संत होंगे शामिल, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेला परिसर , मेला परिसर में बनाए गए अलग चौकी थाने ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 14 फरवरी का वृंदावन दौरा हुआ तय ।
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनिट कार्यक्रम --
11:15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पवन हंस हैलीपैड पहुंचेंगे ,
11:15 बजे -विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन ,पूजा-अर्चना करेंगे
11:35 बजे स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आश्रम पहुचेंगे
12:15 बजे पर्यटन सुविधा केंद्र पर सन्तो से मुलाकात करेंगे ।
1:10 बजे ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में भाग लेंगे ।
2:15 बजे संत विजय कौशल जी महाराज के आश्रम जाएंगे ।
2:50 मिनट पर मेला स्थल पर पहुंचेगे, जनपद की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण और संबोधन का कार्यक्रम ।
3:45 बजे बाबा देवराह यमुना घाट पर आरती करेंगे ।
4:10 बजे लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know