यूनिवर्स बॉस' नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल बुधवार को मैदान पर छक्के चौके की बरसात कर दी। दरअसल, टी-10 लीग में टीम अबू धाबी की तरफ से खेलते हुए गेल ने 12 गेंदों में पांच छक्के और पांच चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा। दरअसल, गेल ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दूसरी बार पचासा जड़ा है। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए।
गेल की इस आक्रामक पारी की बदौलत टीम अबू धाबी ने मराठा अरेबियन्स को शानदार जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा अरेबियन्स ने निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। जवाब में टीम अबू धाबी ने 5.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में गेल ने 22 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके की मदद से 84 रन की नाबाद पारी खेली
मालूम हो कि इससे पहले भी गेल बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। वहीं, युवराज सिंह ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। इस दौरान युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know