*कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के क्रम में 1297 कोरोना योद्धाओं को लगाया गया टीका*
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 16 फरवरी 2021। कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के क्रम में सोमवार को जिले के 12 केंद्रों के 28 बूथों पर टीका लगाया गया। इस दौरान 3193 कोरोना योद्धाओं के सापेक्ष 1297 को कोरोना प्रोटोकाल के बीच टीका लगा। इस चरण में चार केंद्र के चार बूथों पर पूर्व में दी गई डोज के बाद सोमवार को चले महाअभियान में दूसरी डोज भी दी गई। वैक्सीनेशन के कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी।
देश को कोरोना मुक्त करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ वैक्सीनेशन का कार्य अलग-अलग चरणों से होता हुआ 15 फरवरी तक पहुंच गया। सोमवार को जिले 12 केंद्रों में बनाए गए 28 बूथों पर वैक्सीन कोरोना योद्धाओं को लगाई गई। सीएमओ कार्यालय के अनुसार संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुुर अकबरपुर के 2 बूथों पर 280 कोरोना योद्धाओं की तुलना में 140, जिला अस्पताल के 4 बूथ पर 454 की तुलना में 141 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। इसी प्रकार से रमा मल्टी सिटी नर्सिंगहोम के 1 केंद्र पर 111 की तुलना में 24 , सीएचसी बसखारी के 3 केंद्र पर 368 की तुलना में 92 , सीएचसी भीटी के 3 बूथ पर 284 की तुलना में 74 कर्मियों को टीका लगा।
इसी तरह सीएचसी जहांगीरगंज के 1 बूथ पर 127 की तुलना में 116, सीएचसी जलालपुर के 3 बूथ पर 281 की तुलना में 130 , सीएचसी कटेहरी के 2 बूथ पर 248 की तुलना में 127, पीएचसी रामनगर के 2 बूथ पर 256 की तुलना में 101, राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के 2 बूथ पर 171 की तुलना में 88, सीएचसी टांडा के 3 बूथ पर 309 की तुलना में 143 व सीएचसी भियांव के 2 बूथ पर 300 की तुलना में 121 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल, सीएचसी बसखारी, राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर व सीएचसी टांडा के 1-1 बूथ पर उन कोरोना योद्धाओं को दूसरी डोज दी गई, जिन्हें पूर्व में चले चरणों में टीका लगाया जा चुका है।
सुचारु रूप से चला अभियान
सोमवार को चले अभियान में 3193 कोरोना योद्धाओं के सापेक्ष 1297 को टीका लगा। वैक्सीनेशन का कार्य सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए सभी बूथों पर पांच-पांच स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी। सभी बूथों पर सुचारु रूप से टीकाकरण अभियान चला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know