स्वामित्व योजना में 111 ग्रामों का कार्य हुआ पूरा
नायाब तहसीलदार ,पंकज कुमार वोले- 25 मार्च तक काम पूरा होने की उम्मीद
कालपी (जालौन)
ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदों को स्वामित्व योजना के तहत घरों का मालिकाना हक दिलाने के लिए तहसील कालपी के आधे से ज्यादा ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही काम पूरा होने के बाद ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। सोमवार को तहसील कालपी के नायाब तहसीलदार पंकज कुमार यादव ने बताया कि 3 जनवरी से तहसील कालपी के ग्रामों में कार्यदाई संस्था सर्वे ऑल इंडिया देहरादून के द्वारा गांव गांव में ड्रोन के माध्यम से सर्वे का कार्य शुरू कराया गया था।नायाब तहसीलदार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 194 गांव है। जिनमें 111 ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा कराया जा चुका है। तहसील क्षेत्र में ड्रोन समेत दो टीमें सर्वे कार्य लगी हुई थी। दोनों टीमों के द्वारा स्वामित्व योजना के कार्यों के निपटाने के लिए पूरी गतिशीलता से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि 15 मार्च के पहले स्वामित्व योजना के तहत सर्वे का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके उपरांत ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र के वितरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।यह भी विदित हो कि उप जिलाधिकारी जयेद्र कुमार (आईएएस) तथा तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी के द्वारा स्वामित्व योजना के कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करके समीक्षा की गई है। सर्वे टीम में संबंधित ग्राम सचिव, राजस्व कानूनगो, लेखपाल की टीम निरंतर सक्रिय बनी हुई है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know