11 हज़ार से अधिक बच्चो को पिलाई गई पोलियों की दवा

कालपी (जालौन)
 कालपी  नगर मे चलाये गये पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत  11 हज़ार से अधिक बच्चो को पोलियों की दवा पिलाई गयी।

प्राप्त बिबरण के विकलांगता को जड़ से खत्म करने के लिये एक फरवरी से कालपी मे पोलियों मुक्त अभियान शुरू किया गया था। पहले दिन 33 बूथों मे 6252  बच्चो को पोलियों की दवा पिलाई गयी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की 18 टीमों के द्वारा घर - घर मे बच्चो को दवा पिलाई गयी। विभाग के पटल प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक 11 हज़ार सात सौ बच्चो को दवा पिलाई गयी है। अभियान मे डॉ उदय कुमार, डॉ सुंदर सिंह, सत्यवती पाल, कुंती सिंह, हरचरण सिंह, श्याम जीवन गुप्ता समेत स्वास्थ्य कर्मचारी जुटे रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने